1HindiShare.Com

Best Hindi Blog Website for Hindi English Shayari Status Wishes Quotes Whatsapp Facebook Festival collection.

Festival Collection Festival Shayari Hindi Shayari Collection

मजदूर दिवस पर शायरी | 1 May Labour Day Shayari in Hindi

हर साल 1 मई को श्रमिको के सम्मान में Labour Day | मजदूर दिवस श्रमिक दिवस लेबर डे मनाया जाता है तो चलिए आज हम श्रमिको के सम्मान में कुछ शायरी, Labour Day Shayari,  Majdoor Diwas Shayari यहा शेयर कर रहे है, जिन्हें आप 1 मई को मजदूर दिवस के सम्मान के रूप में लोगो से शेयर कर सकते है

मजदूर दिवस, श्रमिक दिवस, लेबर डे पर शायरी

Labour Day Shayari in Hindi | Majdoor Diwas Shayari 

Labour Day Shayari in Hindi Majdoor Diwas Shayari

आवाज तुम यह बुलंद करो,
मजदूर हैं देश का आधार
इनके साथ भेदभाव बंद करो।

 

किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम

बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

 मजदूर दिवस पर शायरी

मजदूर वह है जो भारत निर्माण को पूरा करते है,
अपने मेहनत से सबके सपनों में रंग भरते है।

 

परेशानियाँ बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता हैं

श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता हैं

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

Labour Day Shayari in Hindi

 अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं

मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

 

किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम

बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

 

देश में गणतंत्र की सरकार है,
मजदूरों को अपनी मांगो को,
रखने का अधिकार है।

Labour Day Shayari in Hindi

मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं

यह कहने में मुझे शर्म नहीं

अपने पसीने की खाता हूँ

मैं मिटटी को सोना बनाता हूँ

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

मजदूर दिवस पर शायरी

कामगार वह हैं जो मानते हैं, अपने काम को अपना धर्म,
इस दुनिया में सबसे प्रिय बस उनको अपना कर्म।

Labour Day Shayari in Hindi

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं

मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

लेबर डे पर शायरी

मजदूर कौन? जो दिन भर काम करता और रहता मौन।

Labour Day Shayari in Hindi

मजदूर अपना कर्म करता जरूर हैं

इसलिए देश को उस पर गुरूर हैं

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें..

 

मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूँ
मैं मिटटी को सोना बनाता हूँ
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

मजदूर दिवस पर शायरी

मजदुर ऊंचाई की नींव हैं

गहराई में हैं पर अन्धकार में क्यूँ

उसे तुच्छ ना समझना

वो देश का गुरुर हैं

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

Labour Day Shayari in Hindi

आशा करता हूँ इस मजदूर दिवस पर हो सबकी समस्याएं समाप्त,
सबकी हो इच्छाएं पूरी और जीवन में हो खुशी व्याप्त।

 

हाथो में लाठी हैं

मजबूत उसकी कद-काठी हैं

हर बाधा वो कर देता हैं दूर

दुनिया उसे कहती हैं मजदूर

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

Labour Day Shayari in Hindi

 

देश की तरक्की की खातिर हम अपना पसीना बहाते है,

ज्यादा कुछ नही

इस मजदूर दिवस हम भी अच्छा व्यवहार चाहते है।

मजदूर दिवस पर शायरी

सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर

मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

लेबर डे पर शायरी

मजदूरों के भी अधिकार हैं,
उनका भी घर परिवार है।

Labour Day Shayari in Hindi

अगर इस जहाँ में मजदूर का न नामों निशाँ होता

फिर न होता हवामहल और न ही ताजमहल होता

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

Labour Day Shayari in Hindi

सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर
मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

मजदूर दिवस पर शायरी

अब उन की ख़्वाब-गाहों में कोई आवाज़ मत करना

बहुत थक-हार कर फ़ुटपाथ पर मज़दूर सोए हैं

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

लेबर डे पर शायरी

1 मई को यही है लक्ष्य,
मजदूरो के आजाव को उठाना है
हमारा कर्तव्य।

 

कुचल कुचल के न फ़ुटपाथ को चलो इतना

यहाँ पे रात को मज़दूर ख़्वाब देखते हैं

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

मजदूर दिवस पर शायरी

मजदूर दिवस पर करेंगे एक-दूसरे का सहयोग,
अपने हुनर को संवारकर
देश के तरक्की में करेंगे इसका उपयोग।

 

लोगों ने आराम किया और छुट्टी पूरी की

यकुम मई को भी मज़दूरों ने मज़दूरी की

मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

Labour Day Shayari in Hindi

हर कोई यहाँ मजदूर हैं।
चाहे पहने सूट बूट या मैला
मेहनत करके कमाता हैं।
कोई सैकड़ा कोई देहला
हर कोई मजदूर ही कहलाता हैं।
चाहे अनपढ़ या पढ़ा लिखा

लेबर डे पर शायरी

देखो काम कर रहे हम दिन भर,
जीवन है हमारा व्यस्त,
फिर भी ना जाने क्यों, दूसरो की तरह
हमको सुविधाएं ना मिल रही समस्त।

मजदूर दिवस पर शायरी

जो अपना काम पूरी निष्ठा से करते है,
देश के लिए कार्य करके उसके सपनों में रंग भरते है।
वो हम मजदूर हैं

 

यदि भारत में मजदूरो का दमन होगा,
तो एक तरह से यह मानवाधिकारों का हनन होगा।

लेबर डे पर शायरी

देश के कामगार अपनी मेहनत से,
देश को विकास के पथ पर आगे खींचते हैं,
अपने कार्य से देश की तरक्की को सींचते है।

Labour Day Shayari in Hindi

अगर इस जहाँ में मजदूर का न नामों निशाँ होता
फिर न होता हवामहल और न ही ताजमहल होता
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें.

लेबर डे पर शायरी

मजदूर और किसान देश की शक्ति हैं,
इसलिए पूरी हो इनकी इच्छाए
यही मेरी अभिव्यक्ति है।

मजदूर दिवस पर शायरी

जब मिलेगा मजदूरो को उनका अधिकार और हटेगा हर भेद,
तभी देश में तरक्की होगी और मिटेगा सभी के ह्रदयों से खेद।

 

होने दो चरागाँ महलों में क्या हम को अगर दीवाली हैं
मजदूर हैं हम मजदूर हैं हम मजदूर की दुनिया काली हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

 

उम्मीद करता हूँ इस मजदूर दिवस पर
सबकी मांगे हो पूरी, ना रह जाये किसी
की इच्छाएं अधूरी।

Labour Day Shayari in Hindi

अब उन की ख़्वाब-गाहों में कोई आवाज़ मत करना
बहुत थक-हार कर फ़ुटपाथ पर मज़दूर सोए हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

लेबर डे पर शायरी

सांमती शासको का राज गया,
अब है गणतंत्र की सरकार,
मजदूर हो या व्यापारी सबको,
मिलना चाहिए उनका अधिकार।

मजदूर दिवस पर शायरी

क्यो रहते हो मौन जब देश में
कामगारो का दमन होता है,
ऐसे मौको पर कैसे तुमसे
चुप रहना सहन होता है।

 

हाथो में लाठी हैं
मजबूत उसकी कद-काठी हैं
हर बाधा वो कर देता हैं दूर
दुनिया उसे कहती हैं मजदूर
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

लेबर डे पर शायरी

कार्यो के लिए जैसी इच्छा लेते हो साक्षात्कार,
तब हमें भी दो हमारी इच्छा का सेवाभार।

Labour Day Shayari in Hindi

ना छीनो हमारे अधिकारों को, सत्ता का ना करो तुम दंभ,
क्योंकि देश में गणतंत्र के साथ हो चुका है नवयुग का आरंभ।

 

तू क़ादिर ओ आदिल है मगर तेरे जहाँ में
हैं तल्ख़ बहुत बंदा-ए-मज़दूर के औक़ात
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

मजदूर दिवस पर शायरी

मजदूर और किसान देश की शक्ति हैं,
इसलिए पूरी हो इनकी इच्छाए
यही मेरी अभिव्यक्ति है।

 

कुचल कुचल के न फ़ुटपाथ को चलो इतना
यहाँ पे रात को मज़दूर ख़्वाब देखते हैं
मज़दूर दिवस की शुभकामनायें

लेबर डे पर शायरी

मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं,

यह कहने में मुझे शर्म नहीं,

अपने पसीने की खाता हूं,

मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं,

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!!!

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *