इस करवा चौथ के व्रत के शुभ अवसर पर पति पत्नी को एक दूसरे को बधाई, शुभकामनाये, शायरी अपडेट करने के लिए करवा चौथ पर अनमोल विचार Karwa Chauth Quotes in Hindi शेयर कर रहे है, जिसे आप सभी लोगो को करवा चौथ पर अनमोल विचार, Karwa Chauth Quotes Facebook Whatsapp DP Quotes अपडेट कर सकते है, और इन्हे शेयर कर सकते है।
करवा चौथ पर अनमोल विचार
करवा चौथ हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसमे सभी सुहागिन स्त्रिया अपने पति की लंबी आयु की मनोकामना हेतु निर्जला व्रत रखती है, जो की यह त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रहता है, जो की चंद्र दर्शन के साथ ही सुहागिन औरते विधिवत पुजा अर्चना करके अपने पति के हाथो जल पीकर व्रत को पूरा करती है,
Karwa Chauth Quotes in Hindi
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
!!Happy Karwa Chauth !!
सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।
!!Happy Karwa Chauth !!
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है।
!!Happy Karwa Chauth !!
Happy Karwa Chauth 2022 Quotes in Hindi
करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है.
हैप्पी करवा चौथ..
करवाचौथ अनमोल विचार
व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ…
लंबी हो उम्र तुम्हारी, हर जन्म मिले हमें एक दूजे का साथ.
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
!!Happy Karwa Chauth !!
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।
Happy Karwa Chauth
Karwa Chauth Quotes in Hindi
मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी और हमारा दिल करता है वाह – वाही
Happy Karva Chauth..
Karwa Chauth Quotes for Husband in Hindi
जब तक ना देखे चेहरा आपका, ना सफल हो यह त्योहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और करवा दो करवा चौथ सफल हमारा.
Happy Karwa Chauth 2022
पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास।
!!Happy Karwa Chauth…
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।
!!Happy Karwa Chauth…
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल।
!!Happy Karwa Chauth…
Happy Karwa Chauth 2022 Quotes Images, Quotes In Hindi
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
Happy Karwa Chauth 2022
हैप्पी करवा चौथ अनमोल विचार
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ..
Happy Karwa Chauth Quotes to Wife
प्रिया प्रेम व्रत है राखो
उत्सव पावन आयो रे
चरण पिया संसार म्हारो
पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश, दीर्धायु,
है यही प्रार्थना
करवा चौथ आयो रे
करवा चौथ पर अनमोल विचारं..
करवा चौथ अनमोल विचार 2022
सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ..
Happy Karwa Chauth Quotes for Pati Patni in Hindi
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।
Happy Karwa Chauth Quotes in Hindi
आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है.
करवा चौथ की बधाई..
Karva Chauth Best Quotes for Whatsapp in Hindi
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ पति पत्नी अनमोल विचार Girlfriends Boyfriend Quotes in Hindi
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है॥ ।
Happy Karwa Chauth Quotes for Husband Wife Girlfriends Boyfriend in Hindi
जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्योहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
Happy Karva Chauth 2022
Karva Chauth Best Quotes for Husband Wife in Hindi
अब तो आ ही गया चांद, सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धड़कन सीने में मेरे, ए मेरे चांद तुम समा जाओ.
Karva Chauth Pati Patni Quotes 2022
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ पर अनमोल विचारं..
Karva Chauth Best Quotes for Facebook in Hindi
मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की गहराई दिखाता है,
माथे पर लगा सिंदूर आपकी दुआएं दिखाता है,
गले में पहना मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखाता है.
करवा चौथ पर अनमोल विचारं..
Karva Chauth Quotes in Hindi
आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में..Happy Karwa Chauth
करवा चौथ अनमोल विचार 2022
बात अगर मोहब्बत की है,
तो जज़्बा बराबरी का होगा…
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से,
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।
Karwa Chauth Quotes in Hindi for Husband & Wife with Images for Whatsapp
इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी
करवा चौथ पर अनमोल विचारं..
करवा चौथ की हार्दिक बधाई अनमोल विचार
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शायरीं!!
Karwa Chauth Quotes for Husband in Hindi
निकल आया है चांद बादलों में, होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र पति की, ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी.
Happy Karwa Chauth 2022
Love Quotes Quotes | Best Love Quotes Quotes | New Love Quotes Quotes Hindi
Karwa Chauth Quotes in Hindi for Husband & Wife
चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
Happy Karwa Chauth 2022.
Happy Diwali Collection 2022 in Hindi :-