1HindiShare.Com

Best Hindi Blog Website for Hindi English Shayari Status Wishes Quotes Whatsapp Facebook Festival collection.

Hindi Shayari Hindi Shayari Collection

हिन्दी दिवस पर शायरी | Hindi Diwas Shayari 2023

एक भारतीय होने के नाते हम सभी को हिन्दी बोलने, लिखने, पढ़ने मे गर्व महसूस होता है, क्यूकी हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है, अपनी इसी राष्ट्रभाषा हिन्दी के सम्मान मे हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य हिन्दी दिवस के जरिये हिन्दी भाषा के प्रचार – प्रसार को बढ़ावा देना होता है।

तो आइए इस हिन्दी दिवस के शुभ मौके के लिए आप सभी के लिए यहा हिन्दी दिवस पर शायरी | Hindi Diwas Shayari शेयर कर रहे है, जिन्हे आप हिन्दी दिवस के इन शायरी को लोगो के बीच शेयर सकते है।

हिन्दी दिवस पर शायरी

Hindi Diwas Shayari | Hindi Diwas Par Shayari

Hindi Diwas Shayariहिंदी दिवस पर्व है,
इस पर हमें गर्व है,
सम्मानित हमारी राष्ट्रभाषा,
हम सबकी है यही अभिलाषा।

Hindi Diwas Shayari

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी।

Hindi Diwas Shayari

हिंदी में बसी है मेरी जिन्दगी,
उम्र भर करता रहूँगा इसकी बन्दिगी.

Hindi Diwas Shayari

वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,
लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

Hindi Diwas Par Shayari

होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.

Hindi Diwas Ke Shayari

संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी
बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी
सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है
ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी.

Hindi Diwas Shayari

चलो छोड़ दे दूजी भाषा,
हिंदी का अपमान है,
लिखे पढ़ाएं बोले गायें.
हिंदी अपनी शान है।

Hindi Diwas Shayari

हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है..

हिन्दी दिवस पर शायरी

पाथेय है, प्रवास में, परिचय का सूत्र है
मैत्री को जोड़ने की सांकल है ये हिन्दी
पढ़ने व पढ़ाने में सहज है, ये सुगम है
साहित्य का असीम सागर है ये हिन्दी.

हिन्दी दिवस शायरी

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है।

हिन्दी दिवस पर शायरी

शब्द एक अर्थ अनेक,
जो समझ जाएँ,
उसका जीवन धन्य हो जाए.

Hindi Diwas Shayari Collection

भारत के गाव की शान हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी.

 

Hindi Diwas Shayari

हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है.

Hindi Diwas Shayari

अगर भारत का करना है उत्थान,
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,
और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।

Hindi Diwas Par Shayari

वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा॥

Hindi Par Shayari

एक दिन ऐसा भी आएगा हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता भारतवासी कहलाएगा।

हिन्दी दिवस पर नारे स्लोगन Hindi Diwas Naare Slogan

Hindi Diwas Par Shayari

हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है।

हिंदी दिवस पर शायरी

हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है..

Hindi Par Shayari

हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें,
हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं।

Hindi Diwas Par Shayari

हिंदी है भारत के एकता और अखंडता की पहचान,
हिंदी ही तो है मेरे देश की शान और जान।

Hindi Par Shayari

हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर.

Hindi Diwas Shayari

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।

हिन्दी दिवस पर शायरी

अगर हिंदी भाषा का करना है उत्थान,
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,
और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।

Hindi Diwas Best Shayari

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।

National Unity Day Slogans Nare | 31 October राष्ट्रीय एकता दिवस नारे स्लोगन

Hindi Diwas Top Shayari

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल.

Hindi Diwas Nice Shayari

आज स्याही से लिख दो तुम पहचान अपनी,
हिंदी हो तुम,
हिंदी से सीखो करना प्यार।

Hindi Diwas Shayari

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।

Hindi Diwas Shayari

अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन.

Shayari on Hindi Diwas

हिन्दी मेरा इमान है
हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा
प्यारा हिन्दुस्तान है॥

Best Shayari on Happy Hindi Diwas

होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.

Hindi Diwas Shayari

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।

Hindi Diwas Shayari Images

हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है॥

Hindi Diwas Slogan Shayari

हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।

Hindi Diwas Wishes Shayari

हिन्दी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।

Hindi Diwas Shubhkamnaye Shayari

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।

Hindi Diwas Slogan Shayari

हिन्दी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखो पे बिठाएँगे
यह भारत माँ का गहना है..

Hindi Diwas Nare Shayari

अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।

Hindi Diwas Hindi Shayari

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है.

Hindi Diwas Shayari in Hindi Languages

निज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के,
मिटत न हिय को सूल।

हैप्पी मदर डे स्लोगन | हैप्पी मदर डे के नारे | Happy Mother Day Slogan | Mother Day Best Slogan 2023 | Happy Mother Day Naare

Hindi Diwas Shayari

हर कण में बसी है हिन्दी,
मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिन्दी।

Hindi Diwas Shayari

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,
हिन्दी की सुरीली,
हमें लगे है हर पल प्यारी।

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *