Happy Dussehra Wishes | Dussehra Wishes in Hindi | Dussehra 2022 wishes
दशहरा विजयादशमी शुभकामना संदेश | हैप्पी दशहरा की शुभकामनाये
Happy Dussehra यानि जिसे हम सभी दशहरा, विजयादशमी, बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के नाम से भी जानते है विजयादशमी के दिन ही त्रेतायुग में भगवान श्रीराम जी ने धरती को पापमुक्त के लिए और अधर्म का नाश के लिए लंकापति राजा रावण का वध किया था जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है और फिर भगवान श्रीरामचन्द्र जी ने सम्पूर्ण पृथ्वी पे रामराज्य की स्थपाना किया था जिसे हम सभी विजय के पर्व के रूप में हर साल मनाते है.
तो चलिए इस विजयादशमी के शुभ अवसर पर अपने सभी को दशहरा की शुभकामना संदेश देने के लिए Happy Dussehra Wishes शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपनों को इन Happy Dussehra Wishes | Dussehra 2022 wishes की शुभकामना संदेश शेयर कर सकते है.
दशहरा विजयादशमी की शुभकामनाये संदेश | हैप्पी दशहरा Wishes
Happy Dussehra Wishes SMS Massage in Hindi | Dussehra Best Wishes in Hindi
Happy Dussehra Wishes:-1
दशहरा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायें खुशिया अपार,
श्रीराम जी की कृपा से आपके घर हो सुख की बरसात
दशहरा की शुभ कामना हमारी करें स्वीकार.
Happy Dussehra Wishes:-2
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आये जीवन में कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह दशहरा
Happy Dussehra Wishes:-3
जैसे श्रीराम जी ने जीता लंका को
वैसे अप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे पर मिल जायें आप को
दुनिया भर की सारी खुशिया
Happy Dussehra Wishes:-4
शांति अमन के इस प्यारे देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
रावण रूपी आतंकियो का दहन करने
अब फिर श्री राम को आना होगा
Happy Dussehra Wishes:-5
अच्छाई से होता बुराई का विनाश
दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश
Happy Dussehra Wishes:-6
असत्य पर सत्य की जीत का है ये त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
ढेर सारी हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे,
Happy Dussehra Wishes:-7
अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय
के प्रतीक पावन पर्व
दशहरा की हार्दिक शुभकामनायेँ,
Happy Dussehra Wishes:-8
दशहरा की ये सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं,
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.
Happy Dussehra Wishes:-9
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की
मंगलमयी कामनाओं के साथ
दशहरा और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Dussehra Wishes:-10
बुराई को खुद दूर भगाये
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाये
रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाये
प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाये
दशहरा और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Dussehra Wishes:-11
कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया,
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं दशहरा पर मेरी यही आपके लिए मनोकामना,
Happy Dussehra Wishes:-12
दशहरे का पावन पर्व सत्य की जीत का सन्देश दे रहा हैं
बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में नष्ट हो रहा हैं
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ,
इसी के साथ दशहरा विजयदशमी की हजारो-हजारो शुभकामनायें,
Happy Dussehra Wishes:-13
रावण को जलाओ,
बुराई को आग लगाओ,
अच्छाई को अपनाओ,
विजय उत्सव का पर्व मनाओ,
Happy Dussehra..
- 15 Lines On Diwali In Hindi Essay | दिवाली पर 15 लाइन निबंध
- 20 Lines On Diwali In Hindi | दीपावली पर निबंध 20 लाइन
- 25 Lines On Diwali In Hindi | दिवाली पर 25 लाइन निबंध
- 30 Lines On Diwali In Hindi | दिवाली पर 30 लाइन निबंध
- 50 Lines On Diwali In Hindi Essay | दिवाली पर 50 लाइन निबंध
Happy Dussehra Wishes:-14
सत्य हमेशा जीत की ओर जाता है
जो बुराई को जड़ से मिटाता है
दशहरा का पर्व देता है सीख
जो सभी के जीवन में खुशिया लाता है
आप और आपके परिवार के लिए HAPPY DUSSEHRA
Happy Dussehra Wishes:-15
दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से होगी प्रीत
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल
हैप्पी दशहरा की शुभकामनाये
Happy Dussehra Wishes:-16
करने बुराई का सर्वनाश,
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास,
प्रेम और सत्य की राह दिखाने,
आ गया हैं दशहरे का त्यौहार,
Happy Dussehra Wishes:-17
आप सभी को विजयादशमी और दशहरा के
पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ,
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप और
आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध से खुशहाल रहे,
Happy Dussehra Wishes:-18
दशहरा का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशिया अपार,
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
दशहरा की शुभकामना हमारी करे स्वीकार.
Happy Dussehra Wishes:-19
अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय
बुराई पर अच्छाई की हो जाए जीत
पाप पर पुण्य पड़ता हैं भारी,
आ जाए आपके पास खुशियां सारी,
हैप्पी दशहरा
Happy Dussehra Wishes:-20
हमारे रामजी हमेशा आप पर अपना,
आशीर्वाद बनाए रखे,
आपका जीवन समृद्ध हो
और खुशियों से भरा रहे,
मुसीबते हमेशा आपसे दूर रहे.
Happy Dussehra
Happy Dussehra Wishes:-21
हो खुशिया हर जगह,
हो बुराई की आज विदाई,
आप सभी को मुबारक हो आज का दिन
हो दशहरा की ढेर सारी हार्दिक बधाई,
Happy Dussehra Wishes:-22
बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी,
राम जी ने किया था बुराई का अंत आज,
वैसे ही आप भी अपने अन्दर के रावण को मिटा के
करे अपनी बुराई का अंत आज
Happy Dussehra to You All.
Happy Dussehra Wishes:-23
हर पल हो आपका सुनहरा
दुनिया में नाम हो रोशन तुम्हारा
दुनिया को दिखाओ तुम किनारा
यही सपना है हमारा..
Happy Dussehra
Happy Dussehra Wishes:-24
बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम् ना करो गुणों पर
यही हैं इस दिवस की सीख
Happy Dussehra
Happy Dussehra Wishes:-25
विजयदशमी कि आपको हार्दिक शुभकामनायें.
बुराइयों का नाश हो.. सब का विकास हो
Happy Dussehra
तो आप सभी को यह Happy Dussehra wishes कैसे लगे, कमेंट में जरुर बताये और इन शुभकामनाओ संदेश को शेयर भी जरुर करे.
इन्हें भी पढ़े :-
- Happy Hug Day 2022 Shayari Hindi Status Latest Hug pic हग डे शायरी
- Happy New Year Best 20 Hindi Shayari नये साल की शायरी
- Happy New Year Best Funny Shayari नये साल के मजाकिया शायरी
- Happy New Year Top 20 Wishes Hindi Shayari
- Holi Festival Shayari | होली के बेहतरीन शायरी
- Holi Quotes in Hindi | Happy Holi Quotes Saying होली के अनमोल कोट्स विचार
Your post is very helpful for searching Bill Gates Motivational quotes in Hindi..