Happy Chocolate Day Best Shayari Quotes Wishes Status in Hindi
हैप्पी चाकलेट डे पर बेस्ट चाकलेट डे हिन्दी शायरी
प्यार में एक दुसरे का ख्याल किया जाता है यानी प्यार परवाह करना सिखाता है ऐसे में जब बात वैलेंटाइन की हो या प्यार के किसी भी मौसम का उनमे उपहार स्वरूप एक दुसरे की परवाह करते हुए जब एक दुसरे को प्यार से चाकलेट खिलाते है तो इस Chocolate से कही ना कही प्यार बढ़ता ही है तो ऐसे में किसी भी प्रेमी के लिए यह Chocolate Day बहुत ही महत्व रखता है,
तो ऐसे में यह Chocolate Day वैलेंटाइन सीजन में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को मनाया जाता है जिस दिन प्रेमी, प्रेमिका ही नही बल्कि सच्चे दोस्त भी एक दुसरे को Chocolate खिलाकर इस दिन को बहुत ही प्यार से मनाते है
तो चलिए इसी Chocolate Day के शुभ अवसर पर हम आज यहा Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status लेकर आये है जिन्हें आप अपने प्रिय को चाकलेट खिलाकर और इन शायरी को उन्हें सुनाकर या शेयर करके उस ख़ुशी को दोगुना बढ़ा सकते है.
तो चलिए Chocolate Day Shayari in Hindi Quotes Wishes Status आप सबके लिए शेयर कर रहे जिन्हें आप अपने चाहने वालो को , प्रेमी, प्रेमिका, Lover, Girlfriend, Boyfriend, Husband, Wife और प्रिय दोस्त | Friends को भी Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Personal Massage, Chat आदि के जरिये शेयर कर सकते है और इन्हें कही भी इन्हें बोलकर सूना भी सकते है.
हैप्पी चाकलेट डे पर चाकलेट डे हिन्दी शायरी स्टेटस
Happy Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status in Hindi
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 1:-
तुम्ही मेरा हार
तुम्ही मेरा ब्रेसलेट
तुम्ही मेरी मिठाई
तुम्ही मेरी चॉकलेट
हैप्पी चॉकलेट डे
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 2:-
तुझे जिंदगी में ऐसे चाहता हूं मैं
अपनी जेब में
चॉकलेट को जैसे छुपाता हूं मैं
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 3:-
बड़ी दूर से ये नजराना लाया हूं
चॉकलेट डे पर मैं तुम्हारे लिए
चॉकलेट लाया हूं
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 4:-
मेरा मुझसे भी तुम मोहब्बत कर लो
चॉकलेट खाकर, मुंह मीठा कर लो
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 5:-
मरने से मैं नहीं डरता
दुनिया की रीत ही है आना जाना
जमाने का पता नहीं
पर मैं तो हूं चॉकलेट का दीवाना
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Online Status 6:-
पता नहीं कब खुल जाए किस्मत का गेट
तब तक खा लेता हूं एक चॉकलेट
- Valentine Day Wishes for Wife | Happy Valentine Day Wishes for Girlfriend
- Happy Valentine Day Wishes, Best Love Shayari, Quotes, and Messages for 2023
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 7:-
कभी नींबू सी खट्ठी
कभी चॉकलेट की मीठी हो
जिसे पढ़कर मैं खुश होता हूं
तुम प्यार कि वह चिट्ठी हो
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 8:-
चलो अपना एक छोटा सा
घर संसार बसाते हैं
दोनों मिलकर चॉकलेट खाते हैं
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 9:-
इतने प्यार से मैं उसे
लबों के करीब लाता हूं
जब मैं चॉकलेट खाता हूं
तो सब भूल जाता हूं
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 10:-
मेरे प्यार का ये चॉकलेट कुबूल कर लो
मैं तो तुम्हें कुबूल कर चुका हूं
तुम भी मुझे कुबूल कर लो
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Whatsapp Status 11:-
रूम रूम में रोमांस भर जाता है
जब चॉकलेट पेट के अंदर जाता है
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Facebook Status 12:-
जान निकल जाती है मेरी
जब होती हो तुम खफा
ये लो चॉकलेट तुम्हारे लिए
मेरी तरफ से प्यार का तोहफा
- Best Happy Chocolate Day Wishes in Hindi Shubhkamnaye | चॉकलेट डे पर शुभकामनाए
- Best Chocolate Day Shayari in Hindi Images Status | चॉकलेट डे पर शायरी
- Best Happy Chocolate Day Status in Hindi Images | चॉकलेट डे पर स्टेटस
- Best Chocolate Day Quotes in Hindi Anmol Vichar | चॉकलेट डे पर अनमोल विचार
- Best Happy Chocolate Day Whatsapp Status Hindi Images | चॉकलेट डे व्हाट्सएप्प स्टेटस
- Best Happy Chocolate Day Message in Hindi Text Msg SMS | चॉकलेट डे पर मैसेज
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 13:-
सबसे सुंदर, सबसे न्यारी हो
मुझे चॉकलेट सबसे प्यारा है
पर तुम मुझे चॉकलेट से भी प्यारी हो
- Chocolate Day Wishes in Hindi | चॉकलेट डे शुभकामनाए हिन्दी मे विशेस
- Chocolate Day Shayari in Hindi | हैप्पी चॉकलेट डे शायरी हिन्दी मे
- Chocolate Day Status in Hindi | हैप्पी चॉकलेट डे स्टेटस इन हिन्दी
- Chocolate Day Quotes in Hindi | चॉकलेट डे अनमोल विचार हिन्दी मे
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 14:-
डेरी मिल्क जैसी नाजुक
पर्क जैसी कुरकुरी हो
चॉकलेट डे पर कह रहा हूं
तुम मेरी पूरी जिंदगी हो
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 15:-
चॉकलेट डे पर
ये मेरे प्यार का इजहार है
इसे समझना मत सिर्फ
कि ये चॉकलेट का त्यौहार है
ये दिन तो ये बताने का बहाना है
कि तुम्ही मेरी ज़िन्दगी,
तुमसे ही मेरा संसार है
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 16:-
दिल दिया है तुम्हे
इसे एहसान ना समझो
चॉकलेट डे पर मुंह मीठा करो
कोई और बात ना सोचो
- Promise Day Shayari Quotes Wishes Status 11 Feb 2023 प्रॉमिस डे शायरी
- Propose Day Romantic Quotes | प्रपोज डे रोमांटिक कोट्स शायरी
- Propose Day Shayari Quotes Wishes Status | प्रपोज डे के बेस्ट शायरी
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 17:-
बहुत याद आती हैं
तुम संग छुप छुप कर बैठना
और साथ में चॉकलेट खाना
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 18:-
चॉकलेट डे पर यह कह रहा हूं
तुम संग ही अपनी दुनिया बसाऊंगा
मैं ज़िन्दगी का हर चॉकलेट डे
तुम्हारे साथ ही मनाऊंगा
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 19:-
चॉकलेट डे का दिन
मैं सिर्फ तुम्हारे लिए मनाता हूं
मुझे चॉकलेट पसंद नहीं
पर सिर्फ तुम्हारे लिए खाता हूं
Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status 20:-
चॉकलेट डे के बहाने
मेरे प्यार का जवाब दे देना
अगर तुम्हारी तरफ से भी हां हो
तो मेरी दी हुई चॉकलेट खा लेना
तो यह Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status आप सभी को कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन Chocolate Day Shayari Quotes Wishes Status को खूब शेयर भी जरुर करे
इन्हें भी जरुर पढ़े
- Happy Hug Day 2023 Shayari Quotes Wishes Status Hindi Status Latest Hug
- Kiss Day Shayari Quotes Wishes Status Best Happy Kiss Day Shayari Quotes
- Rose Day Quotes रोज डे बेस्ट कोट्स
- Rose Day Romantic Wishes Shayari Quotes Wishes Status
Aapne acha collection jama kiya hai. keep writings…