Good morning Shayari – सुबह होने वाली है और आप अपने प्यार को Good  morning Wishes करना चाहते है तो ऐसे में आप जरुर सोचते होंगे की आपके  Lover को एक ऐसा शायरी भेजेगे जिससे दिन की शुरुआत अच्छी हो

अपनी सुंदर आंखे खोलो जरा नई सुबह हुई है बिल्कुल तुम्हारे सुनहरे रूप की तरह

सुबह की धूप जब तुम पर पड़ती है तब तू किसी अप्सरा की जैसी हसीन लगती है

आंखें खुलते ही तुझे याद कर रहा हूँ दूर हूं इसलिए तुम्हे सुप्रभात मैसेज भेज रहा हूँ

नयी सुबह घोल दे तेरी ज़िन्दगी में जादू ओ मेरी जान, I love you

उठ जाओ मेरी जान भोर हो गयी है तुम्हे जगाकर अब निंदिया रानी सो गयी है

काश ज़िन्दगी कुछ यूँ हो जाए कि मुझे हर सुबह अपनी जुल्फों से तू जगाए

नयी सुबह मुबारक हो मैं अपना हर वादा निभाउंगा शादी के बाद रोज सुबह मैं तुम्हे बड़े प्यार से जगाऊंगा

नयी सुबह मुबारक हो मैं अपना हर वादा निभाउंगा शादी के बाद रोज सुबह मैं तुम्हे बड़े प्यार से जगाऊंगा