Hindi Shayari शब्दों के वो समूह होते है जो थोड़े से  शब्दों के जरिये बहुत बड़ी बाते कह दिया जाता है तो आप भी यदि शायरी शेयर  करना चाहते है तो आपके लिए हिंदी में शायरी | शायरी हिंदी | शायरी कर रहे  है

जिसे आप हिंदी में शायरी Facebook, Whatsapp या अन्य किसी भी सोशल मीडिया  में शेयर करना चाहते है तो यहा दिए गये हिंदी में शायरी | शायरी हिंदी |  शायरी को Hindi Shayari Whatsapp Status के रूप में अपडेट कर सकते है.

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो, जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो, कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं, जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।

दुःख अपना हमको बताना नहीं आता, पर तुमको भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता, एक बार तो गले लगाकर पूछते , कैसे दिल का एक एक दर्द बाहर नहीं आता..

तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िन्दगी से हम, ठुकरा ना दें जहाँ को कहीं बेदिली से हम, आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांगी हमने, दूसरों को खुश करते करते खूब रोये हैं हम..

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है, तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है, जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये, तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

तुझे देखने को ये दिल तरसता है, एक तेरे इंतज़ार में ही ये तड़पता है, कैसे समझाऊँ मैं इस नादान दिल को अपने, जो मेरा होकर भी बस तेरे लिए धड़कता है।

खामोशी से बिखरना आ गया है, हमें अब खुद उजड़ना आ गया है, किसी को बेवफा कहते नहीं हम, हमें भी अब बदलना आ गया है,

हिचकियाँ कहती हैं कि आप याद तो बहुत करते हो हमें, पर लबों से बयाँ नहीं करोगे तो एहसास कैसे करेंगे हम

वफ़ा के रंगों में रंगी है हर शाम आपके लिए, हैं ये नज़र और हर सांस आपके लिए, महकते रहो आप सदा फूलों की तरह, है इस ज़िन्दगी की हर सुबह और हर शाम आपके लिए।