HomeStatusBest Propose Day Status in Hindi Quotes Images | प्रपोज डे पर...

Best Propose Day Status in Hindi Quotes Images | प्रपोज डे पर स्टेटस

हैप्पी प्रोपोज़ डे स्टेटस इन हिन्दी

चाह कर भी इश्क़-ए-इज़हार जो हम कर ना सके,
हमारी ख़ामोशी पढ़ लो तुम और क़ुबूल कर लो हमें..!!

Propose Day 2021 Status in Hindi for Girlfriend

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को,
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है..!!

Propose Day Status in Hindi

जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है,
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं,
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं..!!

Happy Propose Day Status in Hindi for Husband

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ 👉 चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा ❤️ प्यार ❤️ चाहिए,
Will you marry me….💘
💛 क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?💛

Happy Propose Day Status For GF

देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल है..!!
Happy Propose Day..

Propose Status for Boy

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
तो चुपके से दिदार कर बैठा,😊.
हमने तो खामोश 😷रहने की ठानी थी,🤭
पर बेव़फा ये जुब़ान 👅 इजहार कर बैठा…😍😘😘
💘 I Love 💘 you so 💘 much…💘

प्रपोज डे स्टेटस

जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे ये जता भी देना..!!

Propose Day Status in Hindi

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्यूंकि हम उनके हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी न तो रो-रो के मर जायेंगे..!!

Happy Propose Day Image Status 2024

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा..!!

Happy Propose Day Status in Hindi 2024

Lonely 😔 है ज़िन्दगी मेरी, तेरे साथ जीना चाहता हूँ…
Strongly हर दिन खुदा से, बस तुझे मांगता हूँ….🙂
Happy Propose Day..

हैप्पी प्रोपोज़ डे स्टेटस इन हिन्दी

तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!

प्रपोज डे स्टेटस

लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है..

Propose Day Status in Hindi

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं..!!

Happy Propose Day Status For BF

दिल ये मेरा तुमसे 💘 प्यार 💘 करना चाहता है,
अपनी महोब्बत का इजहार करना चाहता है,💘
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,😮
सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को ❤️ दिल चाहता है…
Happy Propose Day My Dear…😍😍😘😘

Happy Propose Day 2024 Status in Hindi

आज मैं इज़हार करता हूं,
जान भी तुझ पर निसार करता हूं,
बेहिसाब बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं..!!

सबसे तीव्र भावनाओं को व्यक्त करना बहुत मुश्किल है,
बस मेरी आँखों में गहराई से देखो, वे कहेंगे, तुम हमेशा के लिए मेरी हो..!!

8th Feb Propose Day Status Hindi

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं॥

Propose Day Status in Hindi

मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,

कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ. Happy Propose Day

प्रपोज डे स्टेटस हिन्दी मे

मुहब्बत मैं भी करती हूँ मुहब्बत तुम भी करते हो,
ज़माने से है क्या डरना चलो इज़हार हो जाये..!!
Happy Propose Day..

प्रपोज डे स्टेटस

मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,
कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ..!!

Propose Status in Hindi for Girlfriend BF 2024

दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं,
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं,
हर घडी तेरा दीदार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं..!!

Propose Day Status Images in Hindi

इज़हार-ए-मुहब्बत के बाद भी मुहब्बत आधी-अधूरी रह जाए,
इससे तो बेहतर होगा कि मुहब्बत इक तरफ़ा ही निभाई जाए..!!

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories