प्रपोज डे स्टेटस हिन्दी मे
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा..!!
हैप्पी प्रपोज डे
Happy Propose Day Status in Hindi
सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..!!हैप्पी प्रपोज डे
तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं..!!
प्रपोज डे स्टेटस हिन्दी मे
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
तेरा प्यार चाहिए..!!
प्रपोज डे स्टेटस
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं.
Happy Propose Day Status in Hindi
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता..!!
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई..!!
Propose Day Status for Wife in Hindi
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ, ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ?
जब तक जिंदगी है, मैं तुम्हारे साथ रहूँगा..!!
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ, मैं तुमसे प्यार करता हूँ..!!
Happy Propose Day Status in Hindi
मैं आपके लिए एक भावनात्मक बैंक खाता खोल रहा हूं तो,
इसमें अपने प्यार को जमा करें और आपको ब्याज मिलेगा..!!
Happy Propose Day..
- Best 100 Hug Day Shayari in Hindi Images Status | हग डे पर शायरी
- Best Happy Hug Day Message in Hindi Text Msg SMS | हग डे पर संदेश
- Happy Hug Day Quotes in Hindi Anmol Vichar | हग डे पर अनमोल विचार
- Best Happy Hug Day Wishes in Hindi Shubhkamnaye | हग डे पर शुभकामनाए
- Best 100 Hug Day Status in Hindi With Name Images | हग डे पर स्टेटस
प्रपोज डे स्टेटस हिन्दी मे
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्यूंकि हम उनके हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी न तो रो-रो के मर जायेंगे..!
हैप्पी प्रोपोज़ डे स्टेटस इन हिन्दी
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था.
Happy Propse Day..
Happy Propose Day Status in Hindi
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी..!!
प्रपोज डे स्टेटस
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे
प्रपोज डे स्टेटस हिन्दी मे
उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं लेकिन,
दिल करता है आखिरी सांस तक उसका इंतज़ार करूँ..!!
Happy Propose Day Status in Hindi
बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ,
वो तो खुशबु है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ..!!
Happy Propose Day
हैप्पी प्रोपोज़ डे स्टेटस इन हिन्दी
काश मैं वकील होता तो अपने प्यार की वकालत आज करता,
और कहता हां मुझे तुमसे प्यार हैं..!!
Propose Day Status for Wife in Hindi
मेरे जीने की नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिंदगी की वो तलाश हो तुम..!!
Happy Propose Day Status in Hindi
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Propose Day Status Images Sms in Hindi
मैंने दुआओं में तुझे मांगा बड़ी वफ़ा से तुझे मांगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया,
खुद की खुशी की हर वजह मैं तुझे मांगा..!!
प्रपोज डे स्टेटस
उन्हें चाहना हमारी एक कमजोरी हैं,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना इतना जरुरी हैं?
Propose Day Status for GF in Hindi
कुछ कहने को दिल करता हैं,
जिसे कहते हुए डर लगता हैं,
आज प्रोपोज़-डे हैं, कह ही डालते हैं,
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!
Happy Propose Day Status in Hindi
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं..!!
- Best Missing Day Wishes in Hindi Shubhkamnaye | मिसिंग डे पर शुभकामनाए
- Best Missing Day Shayari in Hindi Love, GF Lover BF | मिसिंग डे पर शायरी
- Best Missing Day Status in Hindi Images | मिसिंग डे पर स्टेटस हिन्दी मे
- Best Missing Day Quotes in Hindi Anmol Vichar | मिसिंग डे पर अनमोल विचार
- Best Missing Day Message in Hindi | मिसिंग डे पर मैसेज हिन्दी मे