8th Feb Propose Day Quotes Hindi
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं
Propose Day Quotes in Hindi
कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज Propose Day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!
Funny Proposal Quotes Lines for Her in Hindi
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते
क्यूंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है,
अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो ख़ुशी से मर जायेंगे
और कर दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे..!!
Propose Day Quotes in Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!
Happy Propose Day Quotes For Boyfriend
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को….
क्या 💘 प्यार 💘 का इजहार करना जरूरी है…
Happy Propose Day my Friend.
प्रपोज डे अनमोल विचार
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको..!!
हम अपने 💞 प्यार 💞 का इजहार इसलिए नहीं करते है,
क्योंकि हम उनके “हाँ” या “ना” से डरते है…😟.
अगर उन्होंने “हा” करदी तो “खुशी से मर जायेंगे”😌
और अगर “ना” करदी तो “रो रो कर मर जायेंगे”😞
Propose Day Quotes in Hindi
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाये,
करके इजहार उसके दिल को चुरा भी लेना..!!
Propose Quotes for GF in Hindi 2024
मैं लफ़्ज़ों से कुछ भी इज़हार नही करता,
इसका मतलब ये नई के मैं तुझे प्यार नही करता..!!
प्रपोज डे अनमोल विचार
फिज़ा में महकती शाम हो 👉 तुम,
प्यार 💖 में झलकता ज़ाम हो 👉 तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें 👉 तुम्हारी…
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो 👉 तुम…😘😘
Propose Day Quotes in Hindi
तुझे ऐतवार करना है,
दिलो जां से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी,
कि हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है..!!