Best Hindi Shayari Collection
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
Hindi Shayari – शायरी
इस से पहले की सारे ख्वाब टूट जाएँ,
और यह ज़िन्दगी हम से रूठ जाए,
एक दुसरे के प्यार में खो जाएँ इस कदर,
के हम सारे ग़मों को भूल जाएँ!
हिन्दी शायरी Hindi Shayari
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
Hindi Shayari for Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को..
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।
Best Hindi Shayari
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
हिन्दी शायरी Hindi Shayari Collection
भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत,
तो भुला के तुझको संभालना मुझे भी आता है
नहीं हैं मेरी फितरत में ये आदत वरना ,
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता हैं…
इन हिन्दी शायरियों को भी पढ़े :-
- जिन्दगी जीवन जिंदगानी शायरी Zindagi Shayari | Jeevan Shayari | जीवन shayari
- Zindagi Shayari | जिन्दगी शायरी | ये जिन्दगी हिन्दी शायरी
- दिल को छूने वाली नशीली आँखों की शायरी Best Shayari on Eyes
- दिल और प्यार की बात के बेहतरीन शायरी Baatein Shayari in Hindi
- Dard Bhari Shayari मोहब्बत के दर्द भरी टॉप 20 शायरी
बहुत बढ़िया शायरी है