HomeHindi ShayariBest Shayari In Hindi 2022 Best Love Hindi Shayari बेस्ट हिन्दी शायरी...

Best Shayari In Hindi 2022 Best Love Hindi Shayari बेस्ट हिन्दी शायरी स्टेटस

शायरी जो की दिल को अक्सर छु जाती है इन शायरियों से ही दिल की बात जुबान पर आती है तो चलिए दिल को छू जाने वाली इन Hindi Shayari को आपके लिए यहा शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने Love, प्यार के लिए इन Hindi Shayari को Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram, Text Massage के रूप में Status अपडेट कर सकते है तो चलिए इन Hindi Shayari को जानते है.

हिन्दी शायरी Hindi Shayari

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

Hindi Shayari Collection

मेरे आँखों के ख्वाब और दिल के अरमान हो तुम,

तुझसे ही मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम,

मैं अगर जमी हूँ तो मेरा आसमान हो तुम,

सच कहूँ मेरे लिए मेरा जहां हो तुम।

Hindi Shayari Sad

Hindi Shayari image photo wallpaper hd download

Hindi Shayari

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

Hindi Shayari Love Collection

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

Hindi Shayari Love Sad

दोनों की पहली चाहत थी,
दोनों एक दूसरे को टूट कर चाहा करते थे,
वो कसमे लिखा करती थी,
और हम वादे लिखा करते थे।

Hindi Shayari Dosti

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

Best Hindi Shayari

मेरे आँखों से आंसू नही आते,
पर ये दिल चुप चुप के रोया करता है,
इतनी मोहब्बत तुझे इस जहां में नही कर सकता,
जितनी मोहब्बत अकेला ये दिल तुझसे करता है।

Shayari In Hindi Attitude

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

एक पल की ये बात नही,
दो पल का ये साथ नही,
वैसे तो ये जिंदगी बहुत प्यारी है,
लेकिन वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नही।

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।

Beautiful Hindi Love Shayari

न जाने क्यों मेरा दिल उससे प्यार करता है,
न जाने क्यों मेरा दिल इतना मुझे बेकरार करता है,
मै जानता हूँ उससे मुझे बफा नही मिलेगी,
फिर भी न जाने क्यों मेरा दिल उस पर ऐतबार करता है।

Best Hindi Shayari Collection

हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।

Hindi Shayari Sad Collection

हम तेरे ख्वाबो के बिना कभी सो नही सकते,
बिना तेरी याद के कभी खो नही सकते,
तू तो मेरी दिल की धड़कन है साँसे है,
और धड़कन और साँसे मुझसे जुदा हो नही सकते

Share करे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories