1HindiShare.Com

Best Hindi Blog Website for Hindi English Shayari Status Wishes Quotes Whatsapp Facebook Festival collection.

Happy New Year Happy New Year Shayari Hindi Poem Hindi Quotes Hindi Shayari Hindi Shayari Collection Hindi Slogan Status Wishes

नए साल की खास शुभकामनाएं: विचार, कविताएँ, संदेश और शायरी के साथ बनाएं 2024 को यादगार

Happy New Year Kavita in Hindi

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,

अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,

देकर नवल प्रभात विश्व को,

हरो त्रस्त जगत का अंधियारा

हर मन को दो तुम नई आशा

बोलें लोग प्रेम की भाषा,

समझें जीवन की सच्चाई,

पाटें सब कटुता की खाई,

जन-जन में सद्भाव जगे,

औ घर-घर में फैले उजियारा !

Happy New Year Top 20 Wishes Hindi Shayari

Happy New Year Poem in Hindi

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,

कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..

कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

कुछ छोड़ कर चले गये..

कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..

कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..

कुछ मुझे मिल के भूल गये..

कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..

कुछ शायद अनजान हैं..

कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं ..

कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है

कुछ गलत भी है.

कोई गलती तो माफ कीजिये और

कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

Happy New Year 2024 Images Hd | New Year Images | Happy New Year Photo

नववर्ष पर हिन्दी कविता

नए साल के शुभ अवसर पर

आपसे ये इज़हार करते हैं

जितना आपसे पिछले साल प्यार करते थे

उस से ज़्यादा इस साल करते हैं

आपका सुन्दर, हसीं चेहरा

नीली आँखों पर पलकों का पहरा

बालों का ये रंग सुनहरा

देख हो जाये ये मन आवारा

ये दिल किया है आपके नाम

हर साल हर दिन हर सुबह हर शाम..

Happy New Year Status | New Year Status | Happy New Year 2024 Latest Status Hindi

Happy New Year Kavita

नये वर्ष की नयी सुबह नयी कलम और नयी डायरी

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि मुग्ध हो जाएँ दुनिया सारी

खामोश जुबां के शब्द बनूं टूटे सपनो के टुकड़े चुनूं

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि भटके अपनो की राह बुनूं

दीन-दुखी जन की पीड़ा हर दिल तक पहुँचा पाऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिल को छू जाऊँ

निर्बल का मान बचा पाऊँ निर्धन की जान बचा पाऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि हर दिल को रोशन कर जाऊँ

जंग लगे दिल के दरवाजों के तालों को तोड़ सकूँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिलों को जोड़ सकूँ

झूठ का पर्दाफाश करूँ और सच का मैं आगाज़ करूँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिलों में राज करूँ

प्रकाश की सविता बन जाऊँ आस की सरिता बन आऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि खुद ही कविता बन जाऊँ..

[Latest 2024] Happy New Year Messages | New Year Messages | Happy New Year Massages in Hindi

नए साल की कविता

अलविदा कह दो इस साल को

अब नया साल आने वाला है

समझो मेरे दिल के हाल को

अब नया साल आने वाला है

जो कहानी हमारी इस साल रही अधूरी

नए साल में क्यों न करें उसको पूरी

बातें करें खुल के हम प्यार भरी

कुछ हों तुम्हारी कुछ हों मेरी

देखें विधाता ने दिए हैं सुन्दर नज़ारे

गायें दोनों मिल कर प्रेम गीत प्यारे प्यारे

तुम्हारे लिए थाली में सुन्दर पकवान परोसूं

प्यास लगे तो गिलास में साफ पानी दे दूँ

शाम को जब तुम थक जाओ

तुम्हारा सर दबा दूँ

अगर सोने का मन हो तुम्हारा

तुम्हारा बिस्तर लगा दूँ

तुम मेरे दिल में बसी हो मेरे दिल की हो रानी

नए साल में नए ढंग से शुरू करें अपनी प्रेम कहानी..

नए साल की शुभकामनाए भरी कविता

नया साल है नई उमंग,

नई आस है जीवन में।

नई सोच है, नई तरंगे,

नई प्यास है जीवन में।

करना है कुछ नया नया अब,

नई बहार है जीवन में।

सपनों को सच करना है अब,

नई चाह है जीवन में।

करना है कुछ खुद से वादा,

आगे बढ़ना है जीवन में।

बीते पल में जो मिली निराशा,

भूलना है उसे जीवन में।

नया साल है नई उमंग,

नई आस है जीवन में।

Happy New Year Romantic Shayari Collection for Boyfriend Girlfriend in Hindi

Happy New Year Kavita in Hindi

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

सहज सरल मन से सब को गले लगाए

उंच नीच भेद भाव के अंतर को मिटाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

शिक्षा का उजियारा हम घर घर पहुंचाएं

पर्यावरण की चिंता करे पेड़ फिर लगाए

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

स्वच्छता अभियान को समझें समझाएं

योग प्राणायाम कर स्वस्थ हम हो जाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

देश प्रेम का जज्बा सभी जन मन में लाएं

माँ भारती के चरणों में शीश सब झुकाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं.

Share करे

5 COMMENTS

  1. सर अपने बहुत अछि इनफार्मेशन लिखी है और वाकई में मुझे बहोत पसंद आयी हे। आपका यह लेख मेरे लिए बहुत ही हेल्पफुल है।

  2. Dear sir, Such a wonderful art of writing , read ur article.. Extremely helpful & informative ! Keep writing sir
    Sir ,

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *