HomeStatusBest Happy Chocolate Day Status in Hindi Images | चॉकलेट डे पर...

Best Happy Chocolate Day Status in Hindi Images | चॉकलेट डे पर स्टेटस

Happy Chocolate Day Status For Husband in Hindi

ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है..
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है…
प्यार से सवर जाती है ज़िन्दगी…
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!
Happy Chocolate Day

हैप्पी चॉकलेट डे स्टेटस इन हिन्दी

इस स्वीट से दिन मै
अपने स्वीट से फ्रेंड को
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से.
हैप्पी चॉकलेट डे 2024

 

दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे हम
हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर
आपकी आँखों में आते रहेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!

Chocolate Day 2024 Status in Hindi for Girlfriend

रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,
जिसमें मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,
जो अलग-अलग चॉकलेट में होता है।
Happy Chocolate Day

Best Chocolate Day Status Images

आज का दिन है बड़ा मस्ताना
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ

चॉकलेट डे स्टेटस

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है…

चॉकलेट डे स्टेटस हिन्दी मे

मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,
जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है..

 

 

दोस्ती की महक प्यार से कम नहीं होती,
प्यार पर ही जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर दोस्ती में हो चॉकलेट की मिठास,
तो दोस्ती हमारी कभी कम नहीं होती।।
हैपी चॉकलेट डे

Chocolate Day Status Lines for GF in Hindi 2024

आपके साथ केवल वे क्षण मेरे लिए मूल्यवान हैं। मैं सिर्फ आपकी  बाहों में अपना जीवन बिताना पसंद करता हूं। हैप्पी चॉकलेट डे माय शहद…

Heart Touching Chocolate Day Status in Hindi

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो ।
हैप्पी चॉकलेट डे!

हैप्पी चॉकलेट डे स्टेटस इन हिन्दी

नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे,
जो दिखाया उस बेवफा ने सपना
हम हकीकत समझ बैठे,
देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए,
जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे
Happy Chocolate Day..

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Chocolate Day Status for Girl

सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है,
मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक बार,
चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हार।

चॉकलेट डे स्टेटस

प्यार का त्योंहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा
हैप्पी चॉकलेट डे

Heart Touching Chocolate Day Status in Hindi

ओ मेरे प्यार, तुम चॉकलेट के टुकड़े की तरह हो, जितनी देर तुम मेरे साथ रहोगे, मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होगी!

Chocolate Day Status for Girl

इस चॉकलेटी से दिन में,
चॉकलेट से फ्रेंड को ढेर सारा चॉकलेट
मेरी तरफ से…
हैप्पी चॉकलेट डे.

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories