हिन्दू धर्म मे सोमवार का दिन भगवान शिव का माना जाता है, इस दिन खासकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया जाता है, तो इस पोस्ट महादेव शिव के भक्तो के लिए Bholenath Shayari in Hindi, Mahadev Status in Hindi लेकर आए है, जिसे आप अपने स्टेटस पर अपडेट कर सकते है, और इन महादेव शायरी को शेयर कर सकते है।
शिव महादेव भोलेनाथ पर शायरी
Mahadev Bholenath Shayari in Hindi
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला।
महादेव शायरी हिंदी
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।
Mahadev Shayari Status
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
Bholenath Shayari Status
चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
महादेव शायरी दर्द भरी
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
भोलेनाथ शायरी हिंदी 2 line
हम महादेव के दीवाने हैं तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर महाकाल के पलते हैं।
Mahadev Status
जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
जय भोलेनाथ, शिव शम्भू॥
महादेव शायरी हिंदी
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं।
जय भोलेनाथ
Bholenath Shayari
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
भोले बाबा स्टेटस
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
शंकर भगवान की शायरी
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।
हर-हर महादेव
Mahadev Shayari
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं..!!
महादेव शायरी हिंदी attitude
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला..!!
Bholenath Status
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी 2022
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।
Bholenath Shayari In Hindi
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ..!!
Bholenath Whatsapp Status
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा।
Bholenath Shayari
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं..!!
Har Har Mahadev Status in Hindi
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास।
राजनीति नही दिलो पर राज करने की इच्छा है,
यही मेरे गुरू #बाबा_महाकाल की शिक्षा है!!
Mahakal Shayari In Hindi
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं..!!
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है।
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है।
जय भोलेनाथ
Bholenath Quotes In Hindi
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
Mahadev Shayari In Hindi
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है..!!
अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है।
जय भोलेनाथ॥
Mahakal Shayari Status
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ।
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दिवाने है..!
Mahadev Quotes In Hindi
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा..!!
Mahadev Whatsapp Status
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
तो आपको यह पोस्ट महादेव भोलेनाथ पर शायरी (Mahadev Bholenath Shayari in Hindi) कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इन महादेव भोलेनाथ शायरी को शेयर भी जरूर करे,
इन पोस्ट को भी पढे :-
- रक्षाबन्धन के अनमोल विचार
- Happy Independence Day Anmol Vichar In Hindi
- 15 August 2 Line Status in Hindi
- स्वतंत्रता दिवस कविता
- 15 AugustShubhkamnaye Wishes in Hindi
- स्वतंत्रता दिवस स्टेटस