HomeHindi ShayariYogi Adityanath Shayari In Hindi Quotes Status | योगी जी की शायरी...

Yogi Adityanath Shayari In Hindi Quotes Status | योगी जी की शायरी स्टेटस

योगी आदित्यनाथ शायरी Yogi Adityanath Shayari Status Image Picture योगी आदित्यनाथ स्टेटस UP CM Yogi Ji Shayari Quotes in Hindi Images Status

Yogi Ji Shayari in Hindi Quotes Image Status

मैं एक सन्यासी हूँ,
और सच बोलने
का साहस रखता हूँ.

योगी जी की शायरी

गोरखपुर मंदिर के महन्त अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं
राजनीति औऱ धर्म में योगी अकेले सबपर भारी हैं ।

योगी जी की शायरी

Yogi Adityanath Shayari In Hindi Quotes Statusजब-जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे योगी,
तब-तब केवल विकास और तरक्की की बात होगी।

योगी आदित्यनाथ शायरी

सन्यासी बनने का अभिप्राय यह नहीं है,
कि वह कुछ भी ना करें, बल्कि उसका
कर्तव्य है कि समाज को अच्छा बनाने के
लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे.

Yogi Adityanath Shayari in Hindi

भाजपा ने योगी नहीं, शेर को पाया है,
तभी तो आसानी से विपक्ष को ढेर कर पाया है.

Yogi Ji Shayari in Hindi Images

ना शादी, ना बच्चे, ना ही सत्ता के भोगी है,
जिसे देख गुंडे काँपे वो उत्तर प्रदेश के योगी हैं ।।

योगी जी की शायरी

योगी आदित्यनाथ के नाम का असर देखा है,
देश के दुश्मनों की आँखों में उनका डर देखा है.

योगी आदित्यनाथ शायरी

✽——✽❁⚜❁✽——–✽
अकड़ तो छोटे मोटे दिखाया करैं,
योगी के बालक तो सीधा गदर मचाया करैं।
✽——✽❁⚜❁✽——–✽

Yogi Adityanath Shayari in Hindi Quotes

योगी से न टकराना भैया चूर चूर हो जाओगे
ऐसा चक्र चलाएंगे दुनियाँ से दूर हो जाओगे
बड़े बड़े दिग्गज गुंडे उनके सम्मुख माथा टेके हैं
जो रहते थे कभी महलों में वो जेल में रोटी सेके हैं ।।

Yogi Ji Shayari Images Hindi Status

दुश्मन जिस भाषा में समझेंगे उसी में उत्तर पायेंगे,
देश के युवाओं को शास्त्र और शस्त्र दोनों में निपुण बनायेंगे।

Yogi Adityanath Shayari in Hindi

✽——✽❁⚜❁✽——–✽
फूल वही चुन पाता हैं, जो काटों से टकराता हैं,
जो कांटो से टकराता हैं, वह योगी कहलाता हैं।
✽——✽❁⚜❁✽——–✽

योगी आदित्यनाथ शायरी

गोरखपुर में रहना है,
तो योगी-योगी कहना है.

Yogi Ji Shayari Quotes Hindi

मैं योगी योगी चिल्लाऊंगा सीना तान के
भगवा केशरिया लहराउंगा सीना तान के
धर्म पुरोधा योगी बाबा ग़र आवाज लगाएंगे
तो मैं धर्म पर मर मिट जाऊंगा सीना तान के ।।

योगी जी की शायरी

योगी जी की यह सबसे बड़ी अच्छाई है,
हिन्दू अस्मिता को उन्होंने कई बार बचाई है.

योगी आदित्यनाथ शायरी

✽——✽❁⚜❁✽——–✽
योगी योगी ना बोला कर छोरी रे,
इस योगी की फैन ये दुनिया हो री रे।
✽——✽❁⚜❁✽——–✽

योगी जी की शायरी

ये तो है उत्तर प्रदेश यहाँ चलती नहीं मनमानी
आग से खेलने वाले आशिक़ हो जाते हैं पानी
आबरू के रक्षक योगी जी गढ़ते नित नई कहानी
एंटीरोमियों पहनकर चलते सड़क पर चूनर धानी।।

योगी आदित्यनाथ शायरी

योगी जी की सत्यनिष्ठा पर
हिन्दुओ को विश्वास है इसलिए
पूरा हिन्दू समाज आपके साथ है.

Yogi Adityanath Shayari in Hindi

योगी जी अच्छों के लिए अच्छे और बुरों के लिए बुरे है,
पूर्वांचल के तीव्र विकास और जनता से जुड़े है.

योगी जी की शायरी

✽——✽❁⚜❁✽——–✽
योगी योगी चिल्लाने का शोक नही है हमें,
हमारा अंदाज_देखकर_ही लोग कह देते है… ये भाई योगी है..
✽——✽❁⚜❁✽——–✽

योगी आदित्यनाथ शायरी

गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर
योगी बहुत निराले हैं
जनता से लेकर मोदी तक
सब पर डोरा डाले हैं
गोरखपुर उत्तर प्रदेश की
आन बान और शान है
इनके चलते ही भगवा का
अपना अलग पहचान है ।।

Yogi Adityanath Shayari in Hindi

फिर से योगी जी को चुनाव जितायेंगे,
पूर्वांचल में पूरा विकास की लहर लायेंगे।

योगी आदित्यनाथ शायरी

सारी दुनिया कुछ भी कहें,
मैं यही कहूंगा कि “राम जन्मभूमि”
का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री योगी जी के
स्वर्णिम काल में प्रारम्भ हुआ.

योगी जी की शायरी

जबतक रहेंगे योगी जी काम करेंगे
यू.पी. का देश में नाम करेंगे
विरोधियों से जरा बचके ही रहना
चुनाव में वो मिलकर बदनाम करेंगे ।।

Yogi Adityanath Shayari in Hindi

यदि हमारे एक हाथ में माला है,
तो दुसरे हाथ में भाला भी है.

योगी जी की शायरी

योगी का डंडा है बहुत मशहूर
आशिक़ और गुंडे भागते हैं दूर
अधिकारी को भी खानी पड़ती है डाँट
शिकायत ग़र कर दे कोई मजबूर।।

Yogi Ji Shayari Quotes Hindi

असमंजस में क्यूँ भटक रहे
दो भाजपा का साथ
फिर इसबार के मुख्यमंत्री
होंगे योगी आदित्यनाथ ।।

Yogi Adityanath Shayari in Hindi

जनसंख्या पर कानून बना
योगी ने किया कमाल
बढ़ती आबादी से था
उत्तर प्रदेश बेहाल
कम होंगे बच्चे तो
कम ही होगा खर्चा
सारे बच्चे नाम करेंगे
विश्व करेगा चर्चा ।।

योगी आदित्यनाथ शायरी

जो देश के खिलाफ है हम उसके खिलाफ है,
किसी जाति, धर्म और संस्कृति के खिलाफ नहीं।

योगी आदित्यनाथ शायरी

योगी जी विकास की हर जगह छाँव लायेंगे,
शहर में विकास हो रहा है इसे गाँव-गाँव लायेंगे।

Yogi Adityanath Shayari in Hindi

✽——✽❁⚜❁✽——–✽
योगी की ताकत से पूरा ब्रह्ममाड डोलता हैं,
ये हम नहीं हमारा इतिहास बोलता हैं।
✽——✽❁⚜❁✽——–✽

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories