1HindiShare.Com

Best Hindi Blog Website for Hindi English Shayari Status Wishes Quotes Whatsapp Facebook Festival collection.

26 January Festival Collection Republic Day Shayari Status Wishes

Best 26 January Republic Day Wishes in Hindi Quotes Status Slogan Images

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दूसरी कविता

2nd Poem on 26 January Republic Day in Hindi

अपना वतन जान से प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा

गंगा यमुना सरस्वती जैसी
पावन नदियों की बहती धारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा

सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता
जिसके गुण गाता है संसार सारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा

सब आजाद रहे सबको अधिकार मिले
यही हमारे संविधान का नारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा

अपना वतन जान से प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा

  • 26 January Nare Happy Republic Day Slogan in Hindi ( गणतंत्र दिवस पर नारे )
  • 26 January Happy Republic Day Wishes in Hindi ( गणतंत्र दिवस )
  • 26 January Happy Republic Day Shubhkamnaye in Hindi ( गणतंत्र दिवस शुभकामनाये )
  • 26 January Happy Republic Day Quotes in Hindi ( गणतंत्र दिवस कोट्स )

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर तीसरी कविता

3rd Poem on 26 January Republic Day in Hindi

संविधान बनने याद दिलाया है
देखो दिवस गणतंत्र आया है

विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश कहलाया है
देखो दिवस गणतंत्र आया है

हमारा संविधान पूरी दुनिया को भाया है
देखो दिवस गणतंत्र आया है

अध्यात्म से भरपूर ये देश सुख शांति की छाया है
देखो दिवस गणतंत्र आया है

अपने आयुर्वेद विज्ञान से इस देश ने नाम कमाया है
देखो दिवस गणतंत्र आया है..

26 January Republic Day Kavita Poem in Hindi

आओ तिरंगा फहराये’

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये;

अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाये।

अपना 71वाँ गणतंत्र दिवस खुशी से मनायेगे;

देश पर कुर्बान हुये शहीदों पर श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे।

26 जनवरी 1950 को अपना गणतंत्र लागू हुआ था,

भारत के पहले राष्ट्रपति, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने झंड़ा फहराया था,

मुख्य अतिथि के रुप में सुकारनो को बुलाया था,

थे जो इंडोनेशियन राष्ट्रपति, भारत के भी थे हितैषी,

था वो ऐतिहासिक पल हमारा, जिससे गौरवान्वित था भारत सारा।

विश्व के सबसे बड़े संविधान का खिताब हमने पाया है,

पूरे विश्व में लोकतंत्र का डंका हमने बजाया है।

इसमें बताये नियमों को अपने जीवन में अपनाये,

थाम एक दूसरे का हाथ आगे-आगे कदम बढ़ाये,

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,

अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाये।

(गणतंत्र दिवस पर कविता)

नील गगन में बड़ी शान से, आज तिरंगा फहराया

भारत का गणतंत्र अनूठा, सारे जग को बतलाया!

पराधीन भारत माता ने, जाग के ली अंगडाई थी

वीरों की टोली की टोली , शीश चढाने आयी थी

आज़ादी की जंग चली जब, देख फिरंगी घबराया

भारत का गणतंत्र अनूठा, सारे जग को बतलाया !

हाथ तिरंगा तान के सीना, बढ़ते थे जब बलिदानी

भारत माँ की आज़ादी को, जान की भी दी कुर्वानी

आज़ादी के मतवालों ने, इसे देश में लहराया

भारत का गणतंत्र अनूठा, सारे जग को बतलाया!

शत शत नमन है उन वीरों को, आज़ादी थी दिलवाई

फांसी के फंदे पर झूले, सीने पर गोली खाई

कितने अत्याचार सहे थे, जेलों में जब ठूसवाया

भारत का गणतंत्र अनूठा, सारे जग को बतलाया!

जाति धर्म का भेद न, सबको समता का अधिकार है

मौके सबको मिले बराबर, कोई नहीं लाचार है

अनुपम सविधान है अपना, जिसको हमने अपनाया

भारत का गणतंत्र अनूठा, सारे जग को बतलाया !

वोट डालकर सभी बनाते, भारत की सरकार यहाँ

जनता है सर्वोच्च यहाँ पर, नेता चौकीदार यहाँ

जब जनता ने चाहा, सत्ता में बदलाव सहज आया

भारत का गंणतंत्र अनूठा, सारे जग को बतलाया!

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर कविता

भारत देश हमारा है यह

हमको जान से प्यारा है

दुनिया में सबसे न्यारा यह

सबकी आंखों का तारा है

मोती हैं इसके कण- कण में

बूँद- बूँद में सागर है

प्रहरी बना हिमालय बैठा

धरा सोने की गागर है

भूमि ये अमर जवानों की है

वीरों के बलिदानों की

रत्नों के भंडार भरे हैं

गाथा स्वर्णिम खानों की

सत्य, अहिंसा, शांति बाँटता

इसकी शान तिरंग़ा है

गोद खेलती नटखट नदियाँ

पावन यमुना- गंगा है

चंदन की माटी से महके

मातृभूमि को वंदन है

कोटि-कोटि भारतवालों का

सुंदर सा यह नंदन है…

26 January 2022 Kavita Republic Day Short Poem in Hindi

वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,

वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,

दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,

दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,

हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान ||

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *