Raksha Bandhan Shayari – रक्षाबंधन भाई बहन के बीच के आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है जो की हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है यह त्यौहार भाई बहन के आपसी प्रेम को दर्शाता है और बहन की आन- मान की रक्षा के लिए भाई को अपने बहन के प्रति कर्तव्य को दिखाता है इस तरह से रक्षा बंधन बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व है
तो चलिए इस रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर भाई बहन के लिए आपसी सम्बन्धो को बढ़ावा देने के लिए Raksha Bandhan Shayari शेयर करते है जिन्हें आप भी एक भाई होकर अपने बहन के लिए शेयर कर सकते है और एक बहन भी अपने भाई के लिए इसे शेयर कर सकते है तो चलिए अब Raksha Bandhan Shayari | Raksha Bandhan Best Hindi Shayari | Raksha Bandhan Latest Shayari | Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2020 | Happy Raksha Bandhan Shayari | Sms, Rakhi Status 2020 | 15th August 2020 Rakhi Shayari Greetings From Brother Sister in Hindi | Raksha Bandhan Shayari Status | Raksha Bandhan Shayari wishes | Raksha Bandhan Shayari | Rakhi Shayari शेयर करते है
रक्षा बंधन पर शायरी | हैप्पी रक्षा बंधन 2020 | राखी शायरी
Raksha Bandhan Shayari | Best Hindi Shayari On Raksha Bandhan
सिर्फ राखी नहीं, ये बहना का विश्वास है
हर भाई, बहनों के लिए होते खास है
किलो मीटर से भले ही दूर हो
लेकिन होते दिल के सबसे पास है
Sms Rakhi Status 2020
सिर्फ राखी नहीं, अपना प्यार बांध रही हूं
तुम कितने अनमोल हो मेरे लिए
इस रक्षासूत्र के जरिए बतला रही हूं
सिर्फ राखी नहीं, अपना विश्वास बांध रही हूं
Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2020
साल भर लड़ने वाले भाई बहन
आज प्यार में डूब जाते हैं
पूरा दिन एक दूसरे के नाम कर जाते है
ये रक्षाबंधन त्यौहार ही ऐसा है
हर भाई बहन एक दूसरे की अहमियत समझाते हैं
Raksha Bandhan Wishes Messages
रंग बिरंगे कच्चे धागों से
जीवन भर रक्षा करने का
पक्का वादा कर जाते हैं
रक्षाबंधन का पावन पर्व
कुछ इसी तरह मनाते हैं
राखी की कीमत रक्षा बंधन शायरी
माना कि राखी की कीमत
बाज़ार में बहुत आम होती है
मगर एक भाई-बहन से पूछो
कि राखी कि कीमत क्या होती है
रक्षा बंधन पर भाई बहन की फ़िक्र शायरी
साल भर फ़िक्र करता है
लेकिन कभी नहीं दिखलाता है
वो भाई भी आज खूब प्यार लुटाता है
इसलिए तो, रक्षाबंधन इतना खास कहलाता है
रक्षा बंधन पर भाई बहन के प्यार की शायरी
जब जब ये राखी का त्यौहार आता है
भाई-बहन रिश्ता और मजबूत हो जाता है
रक्षा बंधन शायरी पर स्टेटस
भैया, इस रक्षा बंधन
मुझे ये उपहार देना
हमारे मां-बाप का कभी
कभी ना तिरस्कार करना
मैं यहां ससुराल में खुश रहूंगी
तुम भी भाभी संग खुश रहना
Raksha Bandhan Par Shayari
हमेशा रखना प्यार भरा व्यवहार
बधाई हो भैया, रक्षाबंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
हर खुशी आज तेरे नाम करता हूं
उम्र भर रक्षा करने का वादा करता हूं
हैप्पी रक्षा बन्धन शायरी
ओ मेरी बहना, इस रक्षा बंधन
मुझे ये उपहार भेंट करना
चाहे जो भी हो जाएं
अपनी होंठो पर हमेशा मुस्कान रखना
Raksha Bandhan Shayari
मुझे फूल बहुत प्यारे लगते हैं
फूलों से ज्यादा प्यारी
उसकी सुगंध लगती है
लेकिन मेरी बहना मुझे
दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारी लगती है
Raksha Bandhan 2020 Shayari
सिर्फ त्यौहार नहीं
भाई बहन का प्यार है ये
सिर्फ राखी नहीं
रक्षा का तार है ये
रक्षाबंधन शायरी
इस रक्षाबंधन मुझे तुमसे बह यही कहना है
मेरे भाई मुझे तुम्हें हमेशा खुश देखना है
रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी 2020)
राखी, सिर्फ एक रेशम का तार नहीं
एक बहन कि उम्मीद और प्यार है
भाई ही होता, बहन का पूरा संसार है
तो अंत में भाई बहन के इस प्यार के त्यौहार पर हमने जो रक्षा बंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari शेयर किये वे आपको जरुर पसंद आये होंगे तो हमे कमेंट में जरुर बताये और इन रक्षा बंधन शायरी को शेयर भी जरुर करे और अपने भाई बहन को इस रक्षा बंधन की बधाई रक्षा बंधन शायरी के रूप में जरुर दे.
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
- Friendship quotes | True friendship quotes | Friendship Quotes Hindi | फ्रेंडशिप डे कोट्स विचार
- फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट शायरी 2020 Friendship Day Best Shayari in Hindi
- फादर डे Father day 15 Wishes Shayari Quotes in Hindi
- माँ मदर डे शायरी Maa Shayari Mother day Shayari
Very nice